ताजा खबरे

गगनभेदी जयकारों व जयघोष के साथ विसर्जित हुईं मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

गगनभेदी जयकारों व जयघोष के साथ विसर्जित हुईं मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ संवाददाता के अनुसार, नगर व क्षेत्र में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं को शनिवार देर शाम डोई नदी में विसर्जित कर दिया गया। खुनुवा क्षेत्र संवाददाता कुबेर यादव के अनुसार, थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में स्थापित लक्ष्मी मूर्तियों का विसर्जन इतवार शाम को बाणगंगा घाट पर किया गया। ग्राम सभा बगुलहवा मे भी इस मौके पर मां लक्ष्मी-गणेश व माता काली के गगनभेदी जयकारों की गूंज होती रही। विसर्जन जुलूस वैसे तो शाम से ही निकलना शुरू हो गया था। लोग माता की मूर्तियों को लेकर गाते-बजाते व अबीर की होली खेलते हुए चल रहे थे। इसके अलावा अन्य पूजा कमेटियों के लोग भी झूमते-गाते हुए माता की मूर्तियों को साथ लेकर नदी की तरफ बढ़े जा रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कनौजिया कुबेर यादव, बेचैन, बिंद दलीप, महेंद्र शर्मा, करांति, दीपक, नीरज, दिनेश,आदि उपस्थित रहे

 

फ़ाइल फोटो- कुबेर यादव द्वारा

 

Related posts

समाजवादी छात्र सभा के विरोध को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद व विष्णु उमर को पुलिस ने उठाया

Web1Tech

जन जन के लिए संघर्ष,कांग्रेस की सरकार में होगा गरीबों , किसानों नौजवानों का उत्थान – प्रियंका गांधी

Web1Tech

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

Web1Tech