ताजा खबरे

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आदर्श गौशाला का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आदर्श गौशाला का निरीक्षण
……………………..

फजले रसूल/दैनिक सामना

सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत सियांवनानकार में बने आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ को गौवंश को भूसा के साथ पशु आहार, चोकर देेने का निर्देश दिया । इसके साथ ही भूसा, चोकर, पशु आहार के स्टाक रूम का भी निरीक्षण किया गया। पशुओ को रहने के लिए बने शेड में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओ की सुरक्षा के लिए रात में एक व्यक्ति को रखने हेतु निर्देश दिया गया।

Related posts

आम आदमी पार्टी के भावी प्रत्याशी बक्शी शरद श्रीवास्तव ने किया क्षेत्र का दौरा

Web1Tech

प्रधानों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन,6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की

Web1Tech

गौस पाक का मर्तबा बुलंद है- पीर सैय्यद शमीम भैया

Web1Tech